राजस्थान विश्वविद्यालय की 75 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा पर केंद्रित लगभग 17 मिनट की यह फिल्म वैश्विक महामारी के दौर में लगभग 2 दिन की शूटिंग के आधार पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन और दीक्षांत समारोह समिति के संयोजक प्रोफेसर एस एल शर्मा की प्रेरणा और प्रोत्साहन से बनाई गई है। फिल्म का निर्माण राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र के विद्यार्थी रहे विनोद सेन और उनकी टीम ने किया। फिल्म का निर्देशन केंद्र के पूर्व अध्यक्ष डॉ संजीव भानावत का है। इस फिल्म में विश्वविद्यालय के प्रारंभिक काल के कुछ महत्वपूर्ण चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक यात्रा पर यह फिल्म एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में विश्वविद्यालय से जुड़े सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को समर्पित है। इस फिल्म का प्रदर्शन विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 8 जनवरी 2021 को विश्वविद्यालय की विभिन्न परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के कारण स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित समारोह में किया गया था। किंचित संपादन के साथ फिल्म फिल्म यूट्यूब पर अपलोड की जा रही है।