त्रैमासिक पत्रिका ‘मीडिया विमर्श’ की ओर से भोपाल में आयोजित एक समारोह में दिल्ली से प्रकाशित ‘व्यंग्य यात्रा’ पत्रिका के संपादक एवं वरिष्ठ व्यंग्यकार प्रेम जनमेजय को पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रख्यात व्यंग्यकार डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी समारोह के मुख्य अतिथि थे। समारोह की अध्यक्ष वरिष्ठ समालोचक विजय बहादुर सिंह ने की जबकि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला मुख्य वक्ता थे। समारोह में प्रख्यात व्यंग्यकार गिरीश पंकज तथा मीडिया विमर्श के उपसंपादक हितेश शुक्ल ने भी विचार प्रकट किए। मीडिया विमर्श की प्रकाशक भूमिका द्विवेदी ने अतिथियों को स्मृति चिह्न दिए। समारोह ममें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली आदि विभिन्न स्थानों से आए पत्रकार व साहित्यकार उपस्थित थे।