राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र में मेरे सेवाकाल के दौरान आयोजित किए गए रिफ्रेशर पाठ्यक्रम के दौरान 15 जून, 2014 को जनसंचार केंद्र के रजत जयंती वर्ष की शुरुआत हुई । कोर्स के दौरान ही देशभर के मीडिया शिक्षकों एवं केंद्र के विद्यार्थियों के साथ केक काटकर सेलिब्रेशन को प्रारंभ किया गया।

वर्ष 2016 में जनसंचार केंद्र (Centre for Mass Communication) की गतिविधियों पर केंद्रित मोनोग्राफ प्रकाशन किया गया। इस मोनोग्राफ की डिजिटल कॉपी मीडिया त्रैमासिक कम्युनिकेशन टुडे की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।
तीन दशक के मेरे कार्यकाल की स्मृतियां अभी तक जीवंत बनी हुई हैं। देशभर के अनेक मीडिया शिक्षकों, मीडिया कर्मियों सहित विभिन्न श्रेत्रों के आत्मीय मित्रों का भरपूर सहयोग रहा। यह मोनोग्राफ उन सभी आत्मीय स्मृतियों को समर्पित है, इस उम्मीद के साथ कि आप अपने समय और सुविधा के अनुसार इसका अवलोकन करेंगे



