Jan Sanchar Kendra

राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र में मेरे सेवाकाल के दौरान आयोजित किए गए रिफ्रेशर पाठ्यक्रम के दौरान 15 जून, 2014 को जनसंचार केंद्र के रजत जयंती वर्ष की शुरुआत हुई । कोर्स के दौरान ही देशभर के मीडिया शिक्षकों एवं केंद्र के विद्यार्थियों के साथ केक काटकर सेलिब्रेशन को प्रारंभ किया गया।

वर्ष 2016 में जनसंचार केंद्र (Centre for Mass Communication) की गतिविधियों पर केंद्रित मोनोग्राफ प्रकाशन किया गया। इस मोनोग्राफ की डिजिटल कॉपी मीडिया त्रैमासिक कम्युनिकेशन टुडे की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

तीन दशक के मेरे कार्यकाल की स्मृतियां अभी तक जीवंत बनी हुई हैं। देशभर के अनेक मीडिया शिक्षकों, मीडिया कर्मियों सहित विभिन्न श्रेत्रों के आत्मीय मित्रों का भरपूर सहयोग रहा। यह मोनोग्राफ उन सभी आत्मीय स्मृतियों को समर्पित है, इस उम्मीद के साथ कि आप अपने समय और सुविधा के अनुसार इसका अवलोकन करेंगे

Vikas Yatra
Media Today
Apr 2011-Mar 2012
Media Today
Apr 2012-Mar 2013
Media Today
Apr 2013-Mar 2014
search previous next tag category expand menu location phone mail time cart zoom edit close