Social Media Workshop

सीखिए Reels, AI Tools और Smart Content Strategy!

🗓 21–25 जुलाई | 6:30–8:00 PM | Online (Hindi)

🎥 Reels • Video Editing • Canva AI • ChatGPT • Branding Hacks

Workshop Day 1- Social Media Secrets Unlocked! I July 21, 2025

यह यूट्यूब वीडियो “Social Media Secrets Unlocked!” पहले दिन की कार्यशाला “सोशल मीडिया: प्लेटफ़ॉर्म, ऑडियंस और कंटेंट टाइप्स की समझ” पर आधारित है, जिसका आयोजन कम्युनिकेशन टुडे और Writers’ Reservoir के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यशाला का संचालन प्रो. रुचि गोस्वामी, छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय, मुंबई द्वारा किया गया।

प्रो. संजीव भानावत (पूर्व प्रमुख, सेंटर फॉर मास कम्युनिकेशन, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं संपादक – कम्युनिकेशन टुडे) ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने सोशल मीडिया, डिजिटल ब्रांडिंग, कंटेंट निर्माण और एआई टूल्स के नैतिक उपयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और लिंक्डइन जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स पर यूज़र एंगेजमेंट और रणनीति की भूमिका को रेखांकित किया।

विशेषज्ञ अमित शर्मा (स्टेट वीडियो हेड, दैनिक भास्कर डिजिटल) ने कंटेंट स्ट्रैटेजी, एल्गोरिदम, “Content is King” की अवधारणा, ऑडियंस एनालिसिस, और थंबनेल व टीज़र जैसे प्रमुख टूल्स की व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि कंटेंट निर्माण में निरंतरता और धैर्य सबसे ज़रूरी है—परिपूर्णता की प्रतीक्षा न करें, शुरुआत करें।

डॉ. दीपशिखा पराशर, सहायक प्रोफेसर, आईआईएस यूनिवर्सिटी, जयपुर ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही, डॉ. आस्था सक्सेना, एसोसिएट प्रोफेसर, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, जयपुर ने सत्र के सभी तकनीकी पक्षों को उत्कृष्ट रूप से संभाला।

Workshop Day 2 – Create Reels That Hook Instantly! I July 22, 2025

इस वीडियो में प्रस्तुत है सोशल मीडिया वर्कशॉप के दूसरे दिन की महत्वपूर्ण चर्चाएँ। सत्र की शुरुआत बबिता शर्मा, सहायक प्राध्यापक, एम.एस. यूनिवर्सिटी, वडोदरा द्वारा की गई।

प्रमुख विशेषज्ञ अमित शर्मा (स्टेट वीडियो हेड, दैनिक भास्कर डिजिटल) ने रील्स निर्माण, कंटेंट स्ट्रैटेजी, और स्टोरीटेलिंग की बारीकियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे प्लेटफॉर्म अनुसार वीडियो फॉर्मेट (जैसे मोबाइल के लिए वर्टिकल और यूट्यूब के लिए हॉरिज़ॉन्टल) का चयन किया जाए, और कैसे ओरिजिनल कंटेंट दोहराव से बचकर चैनल की विश्वसनीयता बनाई जाए।

मोबाइल स्टोरीबोर्ड एक्सरसाइज़: अमित शर्मा ने “मोबाइल स्टोरी” एक्टिविटी के अंतर्गत 15 से 30 सेकंड की वीडियो योजना बनाने का निर्देश दिया, जिसमें शॉट्स जैसे वाइड, क्लोज-अप, मिड-शॉट, और ओवर-द-शोल्डर शामिल थे। टाइटल, कैप्शन, डिस्क्रिप्शन और पंच लाइन पर भी जोर दिया गया।

सत्र में कमल शर्मा, सुमन गुप्ता, डॉ. नितिन राजवंशी, मीनल पेंडसे और प्रो. संजीव भानावत सहित कई प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता की और मूल्यवान प्रश्नों के माध्यम से चर्चा को समृद्ध किया।

यह वीडियो उन सभी के लिए उपयोगी है जो रील्स और वीडियो कंटेंट के ज़रिए सोशल मीडिया पर प्रभावी उपस्थिति बनाना चाहते हैं।

Workshop Day 3 Edit Like a Pro — On Your Phone! | July 23, 2025

थीम: Edit Like a Pro — On Your Phone! इस सत्र का संचालन डॉ. दीपशिखा पाराशर, सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान विभाग, IIS यूनिवर्सिटी, जयपुर ने किया। सत्र में विशेषज्ञ अमित शर्मा (स्टेट वीडियो हेड, दैनिक भास्कर डिजिटल) ने मोबाइल एडिटिंग टूल्स, लाइव स्ट्रीमिंग, यूट्यूब गाइडलाइंस और उन्नत एडिटिंग फीचर्स जैसे पिक्चर-इन-पिक्चर,,ऑडियो एडजस्टमेंट, ब्राइटनेस-कॉन्ट्रास्ट आदि पर विस्तार से चर्चा की।

📲 Maxolit, Canva, VN Editor, YouTube Studio जैसे टूल्स के साथ स्क्रीन शेयरिंग, ग्रीन स्क्रीन, जेस्चर कंट्रोल, और हैशटैग के प्रभाव पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

🗣 चर्चा में प्रो. संजीव भानावत, कमल शर्मा, डॉ. नितिन राजवंशी, मीनल पेंडसे, शैलेश शुक्ल (कवि), आस्था सक्सेना, सीमा मल्होत्रा दीवान, शोभा गुप्ता, अंकित निगम, दिनेश कुमार यादव सहित कई प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और विषय को समृद्ध किया।

💡 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Instagram, YouTube, Pinterest, LinkedIn) पर प्रोफेशनल कंटेंट निर्माण, SEO रणनीति और डिजिटल मार्केटिंग के व्यावहारिक पक्षों पर भी उपयोगी चर्चा हुई।

वीडियो ज़रूर देखें, लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करें।

Workshop Day 4 AI Tools Every Creator Must Try! | July 24, 2025

थीम: AI Tools Every Creator Must Try! चौथे दिन,सत्र का संचालन श्रीमती रमा चौधरी (व्याख्याता एवं शोधार्थी, IIS यूनिवर्सिटी, जयपुर) ने किया। विशेषज्ञ: अमित शर्मा (स्टेट वीडियो हेड, दैनिक भास्कर डिजिटल) उन्होंने पत्रकारिता, सोशल मीडिया और डिजिटल कंटेंट निर्माण में उपयोगी AI टूल्स पर गहन जानकारी दी।

🔹 प्रमुख विषय:

  • पत्रकारिता में AI का प्रयोग
  • AI से वीडियो और रिपोर्ट निर्माण
  • सोशल मीडिया के लिए थंबनेल व ग्राफ़िक्स बनाना
  • वॉयसओवर टूल्स और ऑडियो प्रसारण
  • मोबाइल पत्रकारिता और उपकरण
  • कॉपीराइट और कंटेंट की वैधता
  • बिज़नेस पत्रकारिता में AI टूल्स

सत्र में प्रो. संजीव भानावत, कमल शर्मा, डॉ. नितिन राजवंशी, शैलेश शुक्ल, आस्था सक्सेना, मीनल पेंडसे, शोना गुप्ता, सीमा मल्होत्रा सहित कई विशेषज्ञों व सहभागियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

पूरा वीडियो ज़रूर देखें और नई तकनीकों से खुद को अपडेट रखें! वीडियो को लाइक करें। चैनल को सब्सक्राइब करें। विद्यार्थियों, मीडिया प्रोफेशनल्स और शिक्षकों के साथ शेयर करें

Workshop Day 5 – Build Your Brand, Track Your Reach! I July 25, 2025

सोशल मीडिया: प्लेटफ़ॉर्म, ऑडियंस और कंटेंट टाइप्स की समझ यह कार्यशाला संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को सोशल मीडिया रणनीतियों, ऑडियंस एंगेजमेंट, मोबाइल टूल्स और संवाद में एथिकल एआई के उपयोग की समझ प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। कार्यशाला में लगभग 13 राज्यों से करीब 40 प्रतिभागी शामिल हुए।

विशेषज्ञ वक्ता:

श्री अमित शर्मा, स्टेट वीडियो हेड, दैनिक भास्कर डिजिटल उन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफ़ॉर्म के लिए विशिष्ट रणनीतियों, ऑडियंस बिहेवियर, एआई टूल्स, स्टोरीबोर्ड डिज़ाइन, वीडियो संपादन और SEO जैसे विषयों पर व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया।

सत्र का संचालन: डॉ. अदिति पारीक, आईआईएस यूनिवर्सिटी, जयपुर उन्होंने प्रतिभागियों को तकनीकी और रचनात्मक पक्षों की ओर प्रभावी रूप से उन्मुख किया।

प्रमुख विषय:

  • मीडिया प्लेटफॉर्म्स की समझ
  • कंटेंट निर्माण की बुनियादी बातें
  • मोबाइल एडिटिंग, लाइव स्ट्रीमिंग
  • GPT आधारित AI टूल्स व एल्गोरिदम
  • SEO और हैशटैग की रणनीति
  • क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट विस्तार
  • डिजिटल ब्रांडिंग व पर्सनल ब्रांड निर्माण

पाँचवे दिन की थीम: “Build Your Brand, Track Your Reach!” इस दिन ब्रांड निर्माण, ट्रैकिंग टूल्स, सर्च ट्रेंड्स, और ऑडियंस एनालिटिक्स पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।

प्रमुख सहभागियों में शामिल थे: प्रो. संजीव भानावत, डॉ. नितिन राजवंशी, सुमन गुप्ता, कमल शर्मा, योगेश आर डी किरोरी, सीमा मल्होत्रा, चंचल मेघानी, आस्था सक्सेना, और विभिन्न राज्यों से जुड़े प्रतिभागी।

समापन पर कार्यशाला रिपोर्ट आस्था सक्सेना (पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, जयपुर) ने प्रस्तुत की जबकि वोट ऑफ थैंक्स प्रो. रुचि गोस्वामी (छत्रपति शिवाजी विश्वविद्यालय, मुंबई) ने दिया । प्रतिभागियों ने विषयों की विविधता, व्यावहारिक उदाहरणों और प्रस्तुति की स्पष्टता के लिए विशेष प्रशंसा की, तथा भविष्य में एआई, यूट्यूब व एंकरिंग जैसे विषयों पर भी कार्यशालाओं की माँग रखी।

हमसे जुड़ें: चैनल को सब्सक्राइब करें, वीडियो को लाइक और साझा करें। आइए, मिलकर सीखने और संवाद की यह डिजिटल यात्रा आगे बढ़ाएं।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

search previous next tag category expand menu location phone mail time cart zoom edit close