फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की पुण्यतिथि पर प्रो. संजीव भनावत जी के साथ आयोजित अंतरराष्ट्रीय वार्ता में जुड़िए, जहाँ हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्षों की विरासत को डिजिटल युग की चुनौतियों और संभावनाओं से जोड़ते विषय-विशेषज्ञों की संगोष्ठी होगी।
‘न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ व सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में, 27 जून को सायं 7:30 बजे! बुद्धिमत्ता, राष्ट्रभक्ति और संवाद की इस ऐतिहासिक संगति में आप भी बनें भागीदार!
🔗 पंजीकरण: https://tinyurl.com/IHJM2025ForAllPrograms
🔗 सम्पूर्ण विवरण : https://srijanaustralia.srijansansar.com/अन्य-गद्य-विधाएं/साक्षात्कार/6377
🔗 गूगल मीट लिंक : https://meet.google.com/kjo-iuvw-rjw
कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता की नई दिशा I Jun 30, 2025
दृष्टि और दिशा: प्रो. संजीव भानावत से डॉ. शैलेश शुक्ला की विशिष्ट बातचीत
कृत्रिम मेधा के दौर में हिंदी पत्रकारिता प्रशिक्षण” विषय पर यह संवाद, न केवल विचारों की गहराई को छूता है बल्कि पत्रकारिता, शिक्षा और संस्कृति के समवेत संबंधों को भी उजागर करता है।
इस प्रेरणादायक बातचीत में डॉ. शैलेश शुक्ला ने प्रो. संजीव भानावत से उनके अनुभव, दृष्टिकोण और हिंदी पत्रकारिता की बदलती दिशा पर गंभीर विमर्श किया।
🔸 पत्रकारिता का मिशन और प्रोफेशन के बीच अंतर
🔸 आज के युवा पत्रकारों के लिए मार्गदर्शन
🔸 विश्वविद्यालयी शिक्षा में मूल्यों का स्थान
🔸 साहित्य, संवेदना और मीडिया की त्रयी
यह संवाद हर उस व्यक्ति के लिए उपयोगी है जो मीडिया, संचार, शिक्षण और समाज से जुड़े विमर्श में रुचि रखता है।
इस कार्यक्रम का आयोजन
यह संवाद ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह – 2025’ के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्षों की दिशा में 30 मई 2025 से 30 मई 2026 तक मनाए जा रहे ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता वर्ष – 2025-26’ का एक विशेष हिस्सा है।
इस विशेष श्रृंखला का आयोजन ‘यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ एवं ‘अवध्य ग्लोबल फाउंडेशन’ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसमें देश-विदेश के अनेक शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, शोध संस्थानों, और मीडिया संगठनों का सक्रिय सहयोग रहा है।
इस वार्ता को फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की 18वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप प्रस्तुत किया गया।
📌 ज़रूर देखें, सोचें, और साझा करें।
🙏 आपका सहयोग और सुझाव हमारे लिए मूल्यवान है।
🔔 चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाएँ ताकि ऐसे ही प्रेरक संवाद आप तक पहुँचते रहें।