कम्यूनिकेशन टुडे की एसोसिएट संपादक तथा लेडी श्रीराम कॉलेज में पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. वर्तिका नंदा को 8 मार्च, 2014 को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने ‘स्त्री शक्ति पुरस्कार-20130 से सम्मानित किया। डॉ. नंदा को यह पुरस्कार वीरांगना रानी गैदिंल्यू जेलियांग की स्मृति में मीडिया के जरिए महिला मुद्दों के प्रति जागरूकता के प्रसार में उनकी महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए दिया गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें तीन लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. नन्दा तथा विमला मेहरा के संयुक्त संपादन में प्रकाशित पुस्तक ‘तिनका-तिनका तिहाड़’ पहली ऐसी पुस्तक है जिसमें महिला कैदियों की कविताओं को संकलित किया गया है। महिला अपराध से सम्बन्धित मुद्दों पर केन्द्रित कविताओं के संकलन के रूप में प्रकाशित उनकी एक अन्य पुस्तक ‘थी…हूँ…रहूँगी’ काफी चर्चित रही है। डॉ. नन्दा की अब तक आठ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।